संविधान / Constitution



उत्तर क्षेत्रीय विद्युत समिति का गठन, भारत सरकार के विद्युत अधिनियम, 2003 के अनुच्छेद 2 के उप-अनुच्छेद 55 के प्रावधानों के अनुसरण में, दिनांक- 25 मई, 2005 के मिसिल संख्या-23/1/2004- आर एण्ड आर तथा 29 नवम्बर, 2005 को संशोधित एवं दिनांक- 9 मई, 2008 को यथा संशोधित संकल्प द्वारा, संघ शासित क्षेत्र चण्डीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड वदिल्ली राज्यों की विद्युत प्रणालियों एवं उत्पादन केन्द्रों को सम्मिलित करते हुए, भारत सरकार के राजपत्र में “उत्तर क्षेत्रीय विद्युत समिति” (उ.क्षे.वि.स.) के नाम से अधिसूचित किया गया है ।

Government of India, under the provision of Section 2, Subsection 55 of the Electricity Act 2003 vide resolution F.No.23/1/2004-R&R dated 25th May, 2005, amendment dated 29.11.2005 and subsequent amendment dated 09.05.2008 published in the Gazette of India has established the Northern Regional Power Committee (NRPC) comprising of the power systems and generating stations of Union Territory of Chandigarh, States of Haryana, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir, Punjab, Rajasthan, Uttar Pradesh, Uttarakhand and Delhi.



Click here for Conduct of business rules of NRPC

 

Northern Regional Power Committee